शिमला: चायल से शिमला की और आ रही कार (T102 HP3366) कुफरी के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस हादसे में 22 वर्षीय अंजना, 23 वर्षीय प्रवीण और 24 वर्षीय दीक्षा सवार थे। चीनी बंगला के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार के गिरने की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही ढली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनो घायलो को उपचार के लिए आईजीएमसी पहुंचाया। लेकिन उपचार के दौरान एक युवती दीक्षा ने दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक और एक युवती घायल है। उनका उपचार आईजीएमसी आपातकाल विभाग में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।