शिमला: कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज के लिए निर्धारित लक्ष्य 5 लाख 92 हजार 212 लोगों में से 4 लाख 47 हजार 159 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। ये टीकाकरण 75 प्रतिशत दर्ज किया गया है। उपायुक्त शिमला ने मंगलवार को कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज की प्रगति के संबंध में बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शेष बचे लोगों को 30 नवंबर से पहले टीकाकरण लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।