मंडी: जिला पुलिस की एसआईयू ने जिस चरस तस्कर को 9 किलो 448 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था उसके तार पंजाब के साथ जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। चरस की इतनी भारी भरकम खेप लेकर यह तस्कर पंजाब से आ रहे खरीददारों के पास लेकर जा रहा था जिसकी डील 10 लाख रूपए में हुई थी। लेकिन नशे के सौदागरों के मौके पर पहुंचने से पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई और तस्कर को धर दबोचा। पुलिस ने चरस तस्कर को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि चरस की इतनी भारी भरकम खेप उसने कहां से खरीदी और किसे बेचने के लिए ले जा रहा था। वहीं एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने आरोपी की संपत्ति की जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं। अब पुलिस इस मामले को लेकर भी जांच करेगी कि क्या आरोपी द्वारा अर्जित की गई संपत्ति इसी काले कारोबार की देन है या नहीं। यदि ऐसा होता है तो फिर ऐसी संपत्ति को मामले के साथ अटैच किया जाएगा। एएसपी मंडी विवेक चैहल ने पुलिस रिमांड पर भेजने और संपत्ति की जांच के आदेश जारी होने की पुष्टि की है।