ऊना: थाना हरोली के तहत पुलिस ने पशुशाला से नशे की एक बड़ी खेप बरामद की है। जानकारी के अनुसार हरोली पुलिस ने शनिवार रात गुप्त सूचना के आधार पर कांटे में एक व्यक्ति के घर दबिश दी और वहाँ तलाशी लेने पर पुलिस ने पशुशाला मेें छुपा कर रखी 41 किलो 780 ग्राम चूरा पोस्त व ड्रम में छुपा कर रखे 182 किलो120 ग्राम चूरा पोस्त का बीज बरामद भी किया गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने नशे की खेप रखने के आरोप में हरजीत सिंह के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नशे की खेप कहां से आई और कहां सप्लाई होनी थी, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।