कुल्लू: जिला के रायसन में एक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में बाइक व कार की आपस भिड़ंत होने से दो युवक घायल हुए है। कार चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी कार i-10 (HP 34 A-8486) लेकर रायसन से खरगा की तरफ जा रहा था व बाइक (PB10 EC-7260) जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे छाटनसेरी की तरफ से आ रहे थे। रायसन के पास तेज रफ़्तार बाइक कार से जाकर टकरा गई व बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया।
घायलों की पहचान संदीप कुमार (22) पुत्र जीवन दास निवासी गांव कुट डा.लगौटी व धर्मेन्द्र (27) पुत्र कुमार सिंह निवासी गांव देहउरी डा. दहुट के रूप में हुई है। हादसे का कारण युवक द्वारा बाइक को तेज रफ़्तार से चलाना बताया जा रहा है। वहीँ पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।