मंडी: पैसों के लेनदेन को लेकर दो युवकों के बीच आपस में ही झगड़ा हुआ। देखते ही देखते यह झगड़ा मारपीट में बदल गया. इसी दौरान एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। इसके बाद युवक के शव को सड़क से लगभग 50 फीट नीचे फेंक दिया। तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।