#Himachal#Solan#Woman#Drunk

सोलन: सपरून चौकी में कुछ लोगों द्वारा सुचना दी गई कि एनएच-5 कालका-शिमला हाईवे पर एक महिला सड़क किनारे शराब के नशे में टूल पड़ी हुई है। ठंड का मौसम होने के चलते महिला की जान भी जा सकती है और इसका बहार रहने सुरक्षित नही है। 

पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सपरून चौकी प्रभारी हरदेव तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस की गाड़ी बुलाकर शराबी महिला को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के इस कार्य के बाद हर कोई पुलिस की सराहना कर रहा है। एक बार फिर पुलिस कामानवीय चेहरा सामने आया है। शराबी महिला नेपाली मूल की है और नशे की हालत में होने के चलते अपना नाम व पता बताने में असमर्थ दिखाई पड़ रही है। 
 

By admin

Leave a Reply

%d bloggers like this: