सिरमौर: संगड़ाह में डीएसपी शक्ति सिंह की अगुवाई में सिरमौर[sirmour] की एसआईयू टीम ने हरिपुरधार में दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 20 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 224,298 की नकदी बरामद की है। डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि दोनों मामलो में 20 लोगों के खिलाफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1867 की धारा से 3 व 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
उन्होंने बताया की उपमंडल के ऊपरी इलाकों में नशे का करोबार व अन्य अवैध कार्य तेजी से बढ़ रहे है, ऐसे में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आम जन से भी अपील की है कि यदि उन्हें कोई भी व्यक्ति क्राइम जैसी घटना में संलिप्त दिखे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।