धर्मशाला 30 नवम्बर: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल नम्बर दो के सहायक अभियंता विजय दीप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी मंदल फीडर के उचित रख-रखाव व मरम्मत कार्य के चलते 02 दिसम्बर, 2021 (वीरवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक या कार्य समाप्त होने तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
 

उन्होंने बताया कि इसके अन्तर्गत आने वाले गांवों मंदल, मसरेहड़, भड़वाल, त्रैम्बलू, हरनेड़, घियाना, खुर्द, ढ़गवार, खटेहड़, मनेड़, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर तथा साथ लगते क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में मरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।

By admin

Leave a Reply