शिमला : लोकनिर्माण विभाग की महिला अधिकारी ने यौन शोषण को लेकर लगाए आरोप- मामला दर्ज

शिमला: लोकनिर्माण विभाग की जूनियर महिला अधिकारी ने अपने विभाग के एक बड़े अधिकारी पर यौन शोषण एवं छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला अधिकारी लोकनिर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। इस पूरी घटना से विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं इस पुरे मामले को लेकर चिडग़ांव के थाना प्रभारी (एसएचओ) ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित अधिकारी के खिलाफ़ के आईपीसी की धारा 341, 354ए 354डी, 294, 509 और एससी-एसटी एक्ट के सेक्शन-3 (1) के तहत एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: