शिमला 24 नवम्बर, 2021 मुुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला बिलासपुर के कामधेनु हितकारी मंच, नम्होल को सर्वश्रेष्ठ दुग्ध सहकारी समिति के रूप में गोपल रत्न पुरस्कार के लिए चयनित होने पर शुभकामनाएं दी हैं। समिति को यह पुरस्कार भारत सरकार के पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय की ओर से प्रदान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कामधेनु हितकारी मंच 5,445 सक्रिय कृषक सदस्यों के साथ प्रदेश की अग्रणी समिति है और इस समिति का सर्वश्रेष्ठ दुग्ध सहकारी समिति वर्ग में देश के प्रतिष्ठित गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए चयनित होना समिति से जुड़े सभी किसानों के लिए सम्मान की बात है।