शिमला, 24 नवम्बर। प्रेस क्लब शिमला के लिए सामाजिक सरोकार हमेशा ही सर्वोपरि रहा है, फिर चाहे पत्रकारों के कल्याण का कार्य हो या समाज से जुड़े अन्य कल्याणकारी काम। इस कड़ी में प्रेस क्लब 27 नवम्बर (शनिवार) को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्थित वर्षा शालिका में ’सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे’ तक आयोजित होगा।
शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी करेंगे। शिविर में मीडिया बंधू स्वेच्छा से रक्तदान कर महादानी बन सकते हैं। शिविर में एकत्रित रक्त को आईजीएमसी ब्लड बैंक को डोनेट किया जाएगा। सर्दियों के मौसम में अस्पतालों में रक्त की आवश्यकता को देखते हुए यह आयोजन किया जा रहा है। शिमला प्रेस क्लब का पिछले 3 वर्षों में यह लगातार तीसरा रक्तदान शिविर है।
प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष अनिल हैडली ने रक्तदान के पुनीत कार्य में मीडिया प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना हमारे लिए बहुत जरूरी है। इससे न केवल हम अपना नया जीवन पा सकते हैं, बल्कि दूसरों को भी नया जीवन दान दे सकते हैं।