SA vs ENG : दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन ने ब्लोएमफोंटिन के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार शतक लगा अपनी टीम को 298 तक ले गए। डूसन ने इस मैच में कूल 117 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 111 रन बना डाले। जिसके चलते डूसन की अब वनडे फॉर्मेट में 71 की औसत होने के साथ साथ अब एक्टिव क्रिकेटरों में भी वह अब शुभमन की बराबरी कर चुके हैं जिनकी वनडे औसत 70 से ज्यादा है।