शिमला, 27 अक्टूबर रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 63-शिमला शहरी भानु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि “सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचक सहभागिता”(स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत आज सनातन धर्म वरिष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गंज बाजार शिमला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यालय के अध्यापकों व छात्र छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर निर्वाचक साक्षरता क्लब के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक के मतदाता व दिव्यांग जनों के लिए घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था की गई है।

63- शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी परम देव शर्मा व डॉ सुरेश कुमार शास्त्री ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों व प्रशिक्षुओं को कार्यक्रम की आवश्यकता और महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी। प्रत्येक पात्र युवा मतदाता की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र की मजबूती के लिए सुनिश्चित करना ही कार्यक्रम का ध्येय है। विद्यालय की छात्रा ज्योति ने विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निष्ठापूर्वक योगदान देने का आह्वान किया गया।


उन्होंने कहा कि इस दौरान 12 नवंबर 2022 को होने वाले चुनाव में सभी प्रशिक्षु अपने परिवार व पड़ोसियों का मतदान सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय ठाकुर, बूथ स्तरीय पर्यवेक्षक अधिकारी मनीष सूद तथा मतदान केंद्र अधिकारी देशराज, सुधीर गोपाल पांगी, ज्ञान चंद डोगरा, जय गोपाल एवं विजय शर्मा उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply