निकिता/सामना न्यूज़: नाहन, अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव आरडी धीमान द्वारा किया जाएगा। जिसके चलते वह दोपहर एक बजे के बाद वह भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा का शुभारंभ करने के साथ साथ दोपहर में वह खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन करेंगे। इसके उपरांत सांय 6 बजे अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त आरके गौतम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला इस साल बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेले के दूसरे दिन चार नवम्बर को पुरूषों का विशाल दंगल होगा जिसमें विजेता व उप-विजेता को आकर्षक इनाम दिया जाएगा। गौतम ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी, वॉलीबाल, बास्केटबॉल व बैडमिंटन जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं के लिये ट्रॉफी सहित आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। ये प्रतियोगिताएं मेले के सभी छः दिनों तक चलेंगी। इसके लिये उपायुक्त ने समितियों का गठन भी किया। उन्होंने कहा कि समस्त पदाधिकारी अभी से प्रतियागिताओं को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के कार्य में जुट जाएं। 

By admin

Leave a Reply

%d