धर्मशाला, 26 अक्तूबर । हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल बुधवार को राजकीय पीजी डिग्री कॉलेज धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में सम्पन्न हुई। चुनावी रिहर्सल में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले 963 मतदान कर्मियों ने भाग लिया, जिनमें 196 पीठासीन अधिकारी भी शामिल रहे। इस अवसर पर चुनाव में नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों को चुनावी कामकाज की बारीकियां समझाने के साथ ही विशेषकर ईवीएम तथा वीवीपीएटी संचालन सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


इस दौरान खासतौर पर चुनाव आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी वरजेश नरैण भी उपस्थित रहे। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम धर्मशाला शिल्पा बेक्टा ने उपस्थित चुनाव अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न करवाने के लिए अपने दायित्व को पूरी गंभीरता से निभाने को कहा। उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन तय बनाने को कहा। उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों की दूसरी रिहर्सल 4 नवंबर को होगी।
इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी गर्जेश ठाकुर तथा कानूनगो (निर्वाचन) ने उपस्थित पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को चुनावी कामकाज की बारीकियां समझाईं।

By admin

Leave a Reply

%d bloggers like this: