निकिता/सामना न्यूज: शिमला 12 अक्टूबर, शिमला के राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में आज रीजनल एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज शिमला द्वारा कैरियर काउंसलिंग को लेकर एक आयोजन किया गया। इस आयोजन में बतौर मुख्य चीफ़ गेस्ट फ़िल्म मेकर विवेक मोहन शर्मा ने शिरकत की।
करियर काउंसलिंग के इस प्रोग्राम में विवेक मोहन शर्मा के साथ जॉर्नलिस्ट काउंसलर वंदना बागरा और आरती ठाकुर भी उपस्थित रही। यह काउंसलिंग जॉर्नलिस्म, रीजनल एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के साथ-साथ फ़िल्म मैकिंग कोर्स पर आयोजित की गई थी। इस कॉउंसलिंग का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उनके कैरियर के प्रति जागरूक करना था।