धर्मशाला  1  सितम्बर :-  प्रदेश में बेहतर, सुगम और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और चालू वित्त वर्ष में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण  पर 2752 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं।
     यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी  लंज  में 20.20  करोड़   की लागत से बनने वाले  सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र व  आवासीय परिसर  का शुभारंभ  तथा 13 करोड़  लाख से बनने वाले कॉलेज के उद्घाटन करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए दी।

सरवीण ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने से लेकर अब तक प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। प्रदेश साक्षरता दर से देश में दूसरे स्थान पर हैं। प्रदेश में 1878 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएँ, 931 राजकीय उच्च पाठशालाएँ, 131 राजकीय डिग्री महाविद्यालय, एक ललित कला महाविद्यालय, 8 राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, एक एससीईआरटी तथा एक राजकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा क्षेत्र में क्रियाशील हैं । उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में 52 राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं को राजकीय उच्च पाठशालाओं तथा राजकीय उच्च पाठशालाओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत किया गया।
    सरवीन ने कहा कि युवा-विद्यार्थी स्वामी दयानंद सरस्वती की परम्पराओं को आगे बढ़ाने का कार्य करें। विद्यालयों की भूमिका पर बोलते हुए सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गये प्रकल्पों पर विद्यालय गम्भीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षकों और विद्यार्थियों के समूह बना कर स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त भारत और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर कार्य करें।
     उन्होंने कहा कि  वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास पर करोड़ों रूपये की राशि व्यय की जा रही है और यह विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में एक विकास का आदर्श मॉडल के रूप में उभर रहा हैे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के सामाजिक एंव आर्थिक विकास के लिए कृतसंकल्प है तथा इस वर्ग की निर्धन बेटियों के विवाह के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शगुन नामक योजना आरंभ की गई है। जिसके तहत गरीब परिवार की बेटी के विवाह के लिए 31 हजार की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि इस योजना पर चालू वित वर्ष  के दौरान 50 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। 

सरवीण चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि   हरिजन बस्ती की ड़डोली में विद्यासागर के घर से हरिजन बस्ती हार घाड़  तक सड़क निर्माण के लिए 10 लाख  रुपए में किए जा रहे हैं जो कार्य प्रगति पर है। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लंज के स्टेज के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये  दिए गए जिसका शीघ्र काम शुरू कर दिया जाएगा। नाबार्ड के अंतर्गत  फेर, ठंगड़ी , काहलिआं सड़क  का कार्य प्रगति पर है इस पर 219 .58  लाख रुपये व्यय होंगे।  

सरवीण ने  कहा  कि नाबार्ड के अंतर्गत उठाऊ पेयजल योजना ग्राम कोरियन,  सन्ध ,हार और रोहित डडोली की हरिजन  बस्ती 143 .74 लाख , उठाऊ सिंचाई योजना लंज के सुधारी करण पर 295.91 लाख रुपये व्यय होंगे इस योजना के अन्तर्गत 5 गांव लाभान्वित होंगे । बहाव सिंचाई योजना कोहला कुल्ह गांव फेरा पंचायत लंज के निर्माण कार्य पर 39.82 लाख रुपये व्यय किये गए ।एशियन डेवलपमेंट बैंक के अंतर्गत 507 .37 लाख  से लागत से विभिन्न पेयजल योजनाओं का सुधारी करण  व इस योजना के अंतर्गत 250 नल लगा दिए गए हैँ  बाकी लगाने का काम  चला है । एशियन डेवेलपमेंट बैंक के अन्तर्गते नोशहरा , मनेई , परगोड़ और बंडी रछियालु में विभिन्न पेयजल योजनाओं का सुधारीकरण पर 3190. 34  लाख रूप  व्यय होंगे  जिसमे 27 गांव लाभान्वित होंगे ।

सरवीण ने  बताया कि 33 केवीए नई ट्रांसमिशन  लाइन शाहपुर से लंज तक बनाई जा रही है ट्रांसमिशन लाइन पर 385 लाख रुपए व्यय होंगे । आर डी एस एस  योजना के तहत काहलिआं कंदरेती में 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर , एच टी व एल टी लाइन  पर भी 12 लाख रुपये किये जा रहे हैं ।
   सरवीण चौधरी ने महाविद्यालय  के  बच्चों को  सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के उपलक्ष्य में उनका मनोबल बढ़ाने के लिए 11  हज़ार रुपये देने की घोषणा की । साथ ही  उन्होने बताया  कि स्वास्थ्य विभाग में 6 पदों को स्वीकृत करवा दिया गया है जल्दी ही उनकी नियुक्ति भी करवा दी जायेगी ।उन्होंने  कॉलेज के कमरों का  निरीक्षण भी किया ।

  उन्होंने इस अवसर पर  लंज के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध हल करने के भी निर्देश दिये। 

      इस अवसर पर एक्सईएन लोकनिवि एस के धड़वाल एस डी ओ अनुराग , एस डी ओ जल शक्ति , एस डी ओ विद्युत कुंदन ,   एस डी ओ जल शक्ति  अजय कुमार , जेई सतनाम,  शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार , प्रधानाचार्य लंज  वी पी पटियाल , प्रधान लदवाड़ा   योग राज चड्ढा ,  विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधी, विभिन्न विभागों से आए अधिकारी व कर्मचारी, स्कूली बच्चे, बच्चों के अभिवावक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply