हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रख-रखाव के दृष्टिगत 14 नवम्बर, 2021 को सोलन शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 14 नवम्बर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक ओल्ड कोर्ट रोड, चैक बाजार, होस्पिटल रोड (होस्पिटल रोड से दुर्गा क्लब से लोक निर्माण विभाग के वृत कार्यालय से चौक बाजार), बान मोहल्ला के कुछ क्षेत्रों, शूलिनी माता मन्दिर मार्ग तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।