हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत लाईनों के आवश्यक मुरम्मत एवं रखरखाव कार्य के दृष्टिगत 11 केवी शामती तथा 11 केवी मड़योग फीडर की विद्युत आपूर्ति 11 नवम्बर, 2021 को बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी।
विकास गुप्ता ने कहा कि इसके दृष्टिगत 11 नवम्बर, 2021 को दोपहर 1.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक शामती, मंझोली, क्यार, सनहोल, नंदल, कोटला पंजोला, धौलांजी, नौणी बाजार, धारांे की धार, धर्जा, अम्बर कोठी, बडलेच एवं इसके आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगांे से सहयोग की अपील की है।