धर्मशाला, 10 नवम्बर – कांगड़ा जिला में आज बुधवार को कोविड संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए हैं और 19 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जबकि आज कोरोना के कारण दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 419 हैं। उन्होंने बताया कि सभी सक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
     

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है और खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।

By admin

Leave a Reply

%d bloggers like this: