स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों के सर्वांगीण विकास पर बल दे रही है और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए शिक्षा अधोसंरचना को ग्राम स्तर तक सुदृढ़ किया जा रहा है। डॉ. शांडिल आज सोलन ज़िला के कण्डाघाट स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार जहां छात्रों को उनके घर-द्वार के समीप गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित कर रही है वहीं सभी सरकारी विद्यालयों में चरणबद्ध आधार पर स्मार्ट कक्षाएं आरम्भ की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी तकनीकी शिक्षा प्रदान करने पर बल दे रही है जो भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हो। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ड्रोन जैसे भविष्योन्मुखी पाठ्यक्रम आरम्भ किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही हमें उत्कृष्टता की ओर ले जाती है तथा छात्रों को विद्यालय स्तर पर प्रदान की गई शिक्षा को सदैव स्मरण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के युवा अपनी प्रतिभा का परचम विश्व में लहरा रहे हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस विद्यालय के युवा आने वाले समय में अपनी सफलताओं से अपने अभिभावकों और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर छात्रों से नशे से सदैव दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कार युवाओं को बेहतर नागरिक बनाने में सहायक हैं तथा अध्यापकों एवं अभिभावकों को छात्रों को अपने संस्कार और संस्कृति की जानकारी देनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का पात्रता अनुसार लाभ उठाएं।
उन्होंने कहा कि कण्डाघाट में 2.75 करोड़ रुपए की लागत से खेल मैदान का विस्तारीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को भरने का मामला उच्च स्तर पर उठाया जाएगा। डॉ. शांडिल ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया और सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 13550 रुपए देने की घोषणा भी की। डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में पौधा भी रोपित किया। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डाघाट की प्रधानाचार्य आभा चन्देल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।