#Himachal#Solan#Job

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में स्थित मैरीन मेडिकेयर 250 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। रविवार को फिलिपियन एंबेसी के भारत में तैनात अंबेजडर रमन एस भगत सिंह जेआर ने पौधारोपण कर उद्योग का शुभारंभ किया। इससे पहले उद्योग में हवन यज्ञ के उपरांत पूर्णाहूति डाली गई, हवन यज्ञ में उद्योग प्रबंधक एसके गर्ग समेत सभी डायरेक्टरों ने हिस्सा लिया। मैरीन मेडिकेयर के डायरेक्टर एसके गर्ग ने बताया कि 10 करोड़ की लागत से स्थापित मैरीन मेडिकेयर में टैबलेट व कैप्सूल बनाएगी।

आज विश्व के मानचित्र पर बीबीएन का नाम अपनी उत्पादन शक्ति और गुणवत्ता के दम पर चमक रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान भारतीय कंपनियों ने वेक्सीन का उत्पादन कर विश्व में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने मैरीन मैडीकेयर के प्रबंधकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि दवा आम आदमी की जीवन रक्षक है और वह अपनी गुणवत्ता को बरकरार रखें।

By admin

Leave a Reply