शिमला: उपचुनाव को लेकर आचार संहिता के चलते खाद्य आपूर्ति विभाग ने वर्दी की फाइल पेंडिंग में डाल दी थी। आठ नवंबर सोमवार को निगम की ओर से कंपनी के साथ एग्रीमेंट होना है। इसके बाद कंपनी को सप्लाई ऑर्डर जारी किया जाएगा। हिमाचल में पहली से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को वर्दी दी जानी है। हिमाचल में इन विद्यार्थियों की संख्या आठ लाख के करीब है। हर साल छात्रों को वर्दी दी जाती है। पहली से दसवीं कक्षा तक छात्र-छात्राओं को सिलाई के पैसे तक भी दिए जा रहे हैं, जबकि 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को अपने खर्चे पर वर्दी सिलानी होती है।
इसके अलावा सरकार की ओर से पहली, तीसरी, छठी और नौवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल बैग दिए जाने हैं। सरकार की ओर से यह आवंटन भी शुरू किया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति निगम ने आयोग से बैग आवंटन की अनुमति मांगी थी, लेकिन इसकी मंजूरी नहीं दी गई थी। अब इसकी प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले सचिव सी पालरासू ने बताया कि कंपनी के साथ एग्रीमेंट होना बाकी है। उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद इस एग्रीमेंट को किया जाना है, बैग का आवंटन भी जल्द किया जाएगा।