राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगर निगम शिमला के चुनाव हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों के माध्यम से शिमला के लोगों के लिए आज जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा शिमला शहर के संजौली, लक्कड़ बाजार, आईएसबीटी और न्यू शिमला में लोगों को गीत-संगीत के माध्यम से मतदान का महत्व बताया गया।
कलाकारों ने लोगों को सन्देश दिया की चुनाव में उनके एक-एक वोट का लोकतंत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने लोगों से अपने आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से सन्देश दिया की लोगों के वोट से ही शशक्त नगर निगम का गठन होगा जिससे शिमला का सर्वांगीण विकास संभव हो पायेगा।