धर्मशाला, 30 नवंबर: जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, पुरषोतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा के विभिन्न विकास खण्डों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जो उचित मूल्य की दुकानें आवंटित की जानी थीं उनके आवदेन की अंतिम तिथि 04 दिसम्बर, 2021 सायं 5 बजे तक बढ़ा दी गई है।
जिन स्थानों के लिए किया जाना है आवदेन
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड नगरोटा सूरियां की ग्राम पंचायत नाढोली के गांव चेलियां, विकास खण्ड नूरपुर की ग्राम पंचायत पुन्दर के गांव भेडखड़ (वार्ड नम्बर-6), विकास खण्ड देहरा की ग्राम पंचायत थिल के गांव रिहड़ी, विकास खण्ड भेडू महादेव की ग्राम पंचायत जैंद के गांव खडमैकहड़, विकास खण्ड लम्बागांव की ग्राम पंचायत मझेडा के गांव द्रुमका, विकास खण्ड बैजनाथ की नगर पंचायत बैजनाथ के गांव पपरोला के वार्ड नम्बर-4 और विकास खण्ड भवारना की ग्राम पंचायत राख के गांव राख के वार्ड नम्बर-4 में उचित मूल्य की दुकानें आवंटित की जानी हैं। उन्होंने इच्छुक लोगों से 04 दिसम्बर, 2021 सांय 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने का आग्रह किया है।