शिमला : मुख्यमंत्री आवास में हुए शक्ति प्रदर्शन के बाद प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों की मांगों को लेकर सोमवार को प्रस्तावित वित्त महकमे की वार्ता नहीं हो पाई। हालांकि मुख्यमंत्री ने पिछले कल आला अधिकारियों को बैठक बुलाकर पुलिस कर्मियों के मसलों पर चर्चा करने के निर्देश दिए थे। दरअसल पुलिस जवान ने 8 साल के बजाए अन्य विभागों के कर्मचारियों की तर्ज पर 2 साल बाद संशोधित वेतनमान दिए जाने की मांग कर रहे है।
अपनी मांगो को लेकर बीते दिन बड़ी तादाद में पुलिस जवान मु यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने ओकओवर भी पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने पुलिस कर्मियों को आश्वस्त किया था कि उनकी मांगों पर उचित कदम उठाया जाएगा। हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली दफा हुआ है, जब सैंकड़ों पुलिस कर्मियों ने वर्दी में सीएम आवास में दस्तक दी हो। इस बीच पुलिस कर्मी ने अपनी मांगों को लेकर मैस बंद रखने के फैसले पर बरकरार है। कर्मियों का कहना है कि वह सरकारी मैस में खाना नहीं खाएंगे। अब मंगलवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग पर पुलिस कर्मियों की नजर लगी है।