पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के सभागार में आज ज़िला उपयुक्त प्राधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उपल की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट/गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, के निमित्त प्रावधान के तहत ज़िला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सबसे पहले डाॅ. राजन उप्पल ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों से  नियमित रूप से ज़िले के अलग-अलग प्रखंडों में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों की औचक रूप से जांच करने एवं जाँच प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने तथा यदि कोई अवैध रूप से संचालित किए जा रहे है व नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


डाॅ. राजन उपल ने लिंग जांच की प्रक्रिया का पूर्ण उन्मूलन तय बनाने पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम को सख्ती से लागू करने और औचक निरीक्षण करने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य सभी कानूनी प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अमित रंजन तलवाड़, रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ. संदीप जैन, डाॅ. धर्मेंद्र, जिला अटार्नी एमके शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: