त्रिपुरा: गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के चांदीपुर में एक विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इसमें रैली में अमित शाह ने लेफ्ट और कांग्रेस का गठबंधन पर साधा निशाना और कहा कि लेफ्ट और कांग्रेस का अब आपस में गठबंधन हो गया है। जिसके बाद गठबंधन करते ही लेफ्ट ने ये स्वीकार भी कर लिया कि वे भाजपा से अकेले नहीं लड़ सकते। अमित शाह ने कहा, त्रिपुरा में फिर से हमारी डबल इंजन की सरकार बनेगी। ये जो अभी यहां पर चल रही है यह ट्रिपल ट्रबल का गठबंधन है। एक तरफ बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने कहा जब मैं 2017 में आया था यहां के लोग त्राहि त्राहि कर रहे थे सभी लोग केडर से त्रस्त थे इस बार केडर वालों को घुसने मत देना फिर से गरीबों का हिस्सा सीपीआईएम वाले ले लेंगे।