खेलो इंडिया में हिमाचल के मुक्केबाजों के रजत पदक सहित कुल 8 पदक…

शिमला: मध्य प्रदेश के भोपाल में 30 जनवरी से लेकर 11 फरवरी तक आयोजित ‘खेलो इंडिया’ गेम्स में हिमाचल प्रदेश का शानदार प्रदर्शन रहा। जिसमें 30 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 8 पदक अपने नाम किए। जबकि हिमाचल प्रदेश से मुक्केबाज महिला खिलाड़ी अंजना ठाकुर, कशिश के साथ साथ बादल ने भी रजत पदक पर कब्जा किया। वहीं हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने खेल विभाग के खेल निदेशक राजीव कुमार को खिलाड़ियों की हौसला अफजाई को लेकर खास तौर पर भोपाल भेजा था।

हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने कांस्य पदक हासिल किया है। इस टीम में अंकिता, तन्वी, रिधम, अंशु, शगुन, जसप्रीत, लुहा, शानवी, श्रुति, निकिता, शिवानी व मीना ठाकुर शामिल थी। वहीं दूसरी और जुडो में गुंजन ठाकुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया तो वेटलिफ्टिंग में सुवांश ठाकुर ने रजत पदक जीता, जबकि गोल्डी ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा किया। रेसलिंग के 65 किलो वर्ग में प्रेरणा मेहता ने कांस्य पदक पर कब्जा किया है।

भोपाल में 30 जनवरी से लेकर 11 फरवरी तक आयोजित ‘खेलो इंडिया’ गेम्स में प्रदेश के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए खेल निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों के अथक प्रयास से ही यह सभी पदक हासिल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के खेल मंत्री भी 8 व 9 फरवरी को भोपाल पहुंचकर खेलो इंडिया के आयोजन में हिस्सा लिया और वहां पर उच्च अधिकारियों से चर्चा के साथ साथ वहां पर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का भी जायजा लिया था।

Leave a Reply

%d bloggers like this: