भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में पात्र नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने तथा मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज उपायुक्त कार्यालय सोलन से प्रचार एवं जागरूकता वाहन को रवाना किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं स्वीप के नोडल अधिकारी ज़फ़र इकबाल ने प्रचार एवं जागरूकता वाहन को झण्डी दिखाकर रवाना किया।
ज़फ़र इकबाल ने इस अवसर पर कहा कि पात्र नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने तथा मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस प्रचार वाहन के माध्यम से आज से 29 नवम्बर, 2021 तक पांचों विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह प्रचार वाहन आज 53-सोलन (अनुसूचित जाति), 26 नवम्बर, 2021 को 50-अर्की, 27 नवम्बर, 2021 को 51-नालागढ़, 28 नवम्बर, 2021 को 52-दून तथा 29 नवम्बर, 2021 को 53-कसौली (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में लोगों को जागरूक करेगा। प्रचार एवं जागरूकता वाहन के माध्यम से विद्यालयों, महाविद्यालयों, बस अड़डों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
ज़फ़र इकबाल ने कहा कि मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने तथा मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 28 नवम्बर, 2021 को विशेष अभियान दिवस भी आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रथम जनवरी, 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। इस कार्य के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर अभिहित अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, वेबसाईट https://voterportal.eci.gov.in/ तथा https://nvsp.in/ के माध्यम से ऑनलाइन नाम दर्ज करने की सुविधा भी प्रदान की गई है।उन्होंने सभी नागरिकों विशेषकर 18 से 19 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं से आग्रह किया कि वह मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज करें ताकि मतदाता सूची को नवीनतम व त्रुटिरहित बनाया जा सके और कोई भी योग्य मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान ठाकुर सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।