कुल्लू। कुल्लू जिले में भुंतर पुलिस थाना का एक दल भुंतर मणिकर्ण मार्ग में सिउंड के पास गश्त पर मौजूद था। पुलिस आने-जाने वाले सभी वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान निजी बस में बैठे यात्रियों की चैकिंग की गई। तलाशी लेने पर बस में सवार एक व्यक्ति से 3.446 किलोग्राम चरस बरामद की गई।

आरोपी की पहचान राम कुमार(21), पुत्र तिलक वोरा, निवासी बरीकोट, डाकघर झाजरकोट नेपाल के रूप में हुई है। व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

By admin

Leave a Reply

You missed

%d bloggers like this: