मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 24 नवम्बर, 2021 को सोलन जिला के नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी के प्रवास पर आ रहे हैं।
जयराम ठाकुर 24 नवम्बर, 2021 को प्रातः 9.45 बजे बिरला टैक्सटाईल्स मिल्स, साई रोड बद्दी में सतलुज टैक्सटाईल्स एण्ड इण्डस्ट्रीज़ लिमिटिड के नवीन संयन्त्र बिरला टैक्सटाईल्स मिल्स यूनिट-2 का विधिवत शुभारम्भ करेंगे।