शिमला, 16 जनवरीः रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाकर स्थानीय निवासियों को लाभान्वित करना प्राथमिकता रहेगी। यह बात मुख्य संसदीय सचिव एवं रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने आज रोहड़ू विश्राम गृह में एक भव्य नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही।ब्राक्टा ने कहा कि रोहड़ू में सब्जी मंडी, बस अड्डा रोहड़ू सहित विकास की अनेकों परियोजनाएं कांग्रेस सरकार की ही देन है तथा इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान सरकार के कार्यकाल में रोहड़ू तथा डोडरा क्वार क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को शिमला में होने वाली प्लानिंग की बैठक में रोहड़ू के लिए सड़क, बिजली, पानी तथा स्कूलों सहित अन्य नई परियोजनाओं को प्रमुखता के साथ रखा जाएगा तथा इस क्षेत्र की प्रगति में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सीपीएस ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वर्तमान सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि इन योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय असहाय, गरीब तथा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सुविधाएं प्रदान कर, उनके जीवन को खुशहाल बनाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला शिमला को प्रदेश सरकार में महत्वपूर्ण स्थान दिया है, जिसके लिए रोहड़ू विस क्षेत्र तथा जिला शिमला के निवासी उनके आभारी हैं। मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रतिज्ञा पत्र में 10 गारटियां दी हैं तथा उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।
मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कर 1.36 लाख कर्मचारियों तथा उन पर आश्रित परिजनों को बड़ा लाभ दिया है। ब्राक्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की दूरगामी सोच के चलते ही हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार जहां आश्रमों में रहने वालों को त्यौहार भत्ता मिला, वहीं उन्होंने निराश्रित महिलाओं, अनाथ एवं दिव्यागं बच्चों को सालाना 10 हजार क्लॉथ अलाउंस देने का ऐलान किया है। सीपीएस ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए देने तथा एक लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी है। इन दोनों गारंटियों को पूरा करने के लिए मंत्रिमंडल की उप-समितियों का गठन कर दिया गया है, जो 30 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इससे पूर्व रोहड़ू पहुंचने पर मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया और उनका अभिनंदन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग इक्टठा हुए।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने मोहन लाल ब्राक्टा को चांदी का मुकुट भेंट किया। जनसभा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह कोला, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका ने भी विचार रखे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस देवेंद्र खुराना, अध्यक्ष नगर परिषद रोहड़ू चेतन चौहान, सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोहन लाल चौहान, जिला परिषद सदस्य मौनिटा चौहान, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवींद्र सिंह ठाकुर सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इससे पूर्व मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने हाटकोट मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ धर्मपत्नी रंजना ब्राक्टा, पुत्र तरुण ब्राक्टा एवं पुत्री कुमारी करुणा ब्राक्टा भी उपस्थित रहे।