धर्मशाला, 10 दिसम्बर। धर्मशाला स्थित शहीद स्मारक और युद्ध संग्रहालय के सौंदर्यीकरण तथा निर्माण कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाएगा। शहीद स्मारक और युद्व संग्रहालय के जीर्णोद्धार को लेकर विभिन्न विभागों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह बात कही। युद्ध संग्रहालय धर्मशाला में आयोजित इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, वन विभाग के साथ सैनिक वेल्फेयर तथा शहीद स्मारक कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी कांगड़ा ने सभी हितधारकों को स्मारक के जीर्णोद्धार के लिए सभी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
55 लाख की लागत से हो रहा शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार
उन्होंने बताया कि लगभग 55 लाख रुपये की लागत से शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से कार्य पूर्ण होने वाला है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही दूसरे चरण में बाकि का कार्य भी तेज गति से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविषय में भी किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए जिला प्रशासन सदैव उपलब्ध रहेगा।