शिमला, 22 नवंबर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज मशोबरा एवं बलदेयां क्षेत्र का दौरा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशोबरा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नालदहरा में वैक्सीनेशन केंद्र में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाने आए लोगों के साथ परस्पर संवाद कायम किया। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को वैक्सीनेशन लगाने के कार्य में तेजी लाने तथा अधिक से अधिक लोगों को इस संबंध में जानकारी व जागरूकता प्रदान कर कार्य को करने के निर्देश दिए।
उन्होंने वैक्सीनेशन दूसरी डोज के लिए नियुक्त कर्मियों को वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य को 25 नवंबर तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बलदेयां पंचायत घर में पंचायत प्रतिनिधियों से इस संदर्भ में चर्चा कर सहयोग की
अपील की। उन्होंने प्रतिनिधियों से लोगों को जानकारी व जागरूकता प्रदान कर दूसरी डोज लगवाने के प्रति प्रेरित करने के लिए भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न स्तरों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय जनता का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।