मंडी: मंडी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश हुआ है.पराशर घूमने गए पांच दोस्त वापस लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए. इन युवकों की कार कांडलू के पास आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में खाई में लुढ़क गई. हादसे में कार में सवार पांचों युवक घायल हो गए हैं. सभी घायलों को कटौला में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिनमें से एक ही हालत को बिगड़ता देख उसे जोनल हास्पिटल मंडी रेफर कर दिया गया.
घायलों में सुंदरनगर निवासीस अमन और आशुतोष, बैहना निवासी अभय और मुकेश जबकि भंगरोटू निवासी मुकुल का नाम शामिल है. हादसे के वक्त जिन अन्य युवकों ने इनकी मदद की उनमें महेश, विजय कुमार, विनोद और लतु शामिल हैं. कमांद पुलिस चौकी ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने हादसे की पुष्टि की है.