उपमंडल शिलाई के युवक की हमीरपुर में सड़क दुर्घटना में मौत (Death) हो गई है जिसके बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. मृतक अजय पुंडीर शिलाई पीएनबी बैंक (Punjab National Bank) में प्रबंधक का कार्यभार संभाल रहे थे. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक युवक अपने किसी दोस्त की शादी में हमीरपुर गया था. शादी समारोह के ख़त्म होने के बाद वो किसी दोस्त के घर सोने जा रहे थे. जहां बीती रात 12:30 बजे के करीब ककरोल नामक स्थान पर उनकी आल्टो गाड़ी एचपी-03, बी-0506 सड़क किनारे बनी वर्षा शालिका से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.इस सड़क हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए है. जिसमें एक युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक को घायल अवस्था अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक की शिनाख्त अजय पुंडीर पुत्र अतर सिंह निवासी गाँव शरोग तहसील शिलाई ज़िला सिरमौर के रूप में हुई है. जबकि घायल वाहन चालक की पहचान पंकज कुमार निवासी बढ़ेर तहसील भोरंज ज़िला हमीरपुर के रूप में हुई है.