शिमला, 26 दिसंबरः उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज शिमला पर आधारित एक वृतचित्र को रिलीज किया। विक्रांत गाश्वा और राहुल हिमराल वृतचित्र के निर्माता हैं, जबकि तनवी रघुवंशी ने प्रोडक्शन मैनेजर की भूमिका निभाई है। हिमांशु ठाकुर, साक्षी ठाकुर, रितिक कश्यप और जपनीत सिंह ने कैमरा में योगदान दिया है। उपायुक्त आदित्य नेगी ने वृतचित्र की सराहना की और युवा टीम का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस वृतचित्र में शिमला के इतिहास, परंपराओं, खानपान तथा संस्कृति के बारे में ज्ञानवर्धक बातें बताई गई हैं।

वहीं विक्रांत गाश्वा ने कहा कि डॉक्यूमेंटरी बनाने का मुख्य कारण न केवल पर्यटन को बढ़ावा देना है बल्कि शिमला की संस्कृति एवं इतिहास को यू-ट्यूब के माध्यम से प्रचारित करना है। उन्होंने कहा कि इस वृतचित्र में शिमला की प्राचीन वास्तुकला, लोगों की जीवनशैली एवं देवी देवताओं के प्रति श्रद्धा को भी दर्शाया गया है। शिमला के रिज मैदान, जाखू, विधानसभा, एड्वांस स्टडी आदि जैसी एतिहासिक स्थानों पर वृतचित्र को फिल्माया गया है। 

By admin

Leave a Reply