धर्मशाला, 23 दिसम्बर। सुशासन सप्ताह के तहत घरद्वार पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत आज शुक्रवार को कांगड़ा जिला के बडोह में आयोजित शिविर में शिरकत करते हुए उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में तहसील व खंड स्तर पर प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा गाँव-गाँव जाकर आमजन की समस्याओं को सुना जा रहा है तथा उनका निराकरण भी किया जा रहा है।


बता दें कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर भारत सरकार हर वर्ष पूरे देश में सुशासन सप्ताह मनाती है। इसी के तहत 19 से  25 दिसंबर, 2022 तक ग्रामीण लोगों की समस्याओं का घर द्वार पर समाधान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा आरंभ की गई अनूठी पहल से अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निराकरण होगा। बड़ोह में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दनोआ, एरला, खरट खास, बुसल और रतियाड़ के निवासीयों ने भाग लिया। इसमें कुल 41 शिकायत पत्र व मांग पत्र प्राप्त हुए जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा किया तथा अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध हल करने के भी निर्देश भी उपायुक्त द्वारा दिये गये।


डीसी ने शिविर के दौरान लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर उपयोगी सेवायों का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान जिले में ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रवासियों को उनके घर द्वार पर ही राजस्व समेत अन्य विभागों से संबंधित सुविधाओं का उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने लोगों से राजस्व विभाग से संबंधित प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करने का आग्रह किया ताकि उनके धन व समय की बचत हो सके। उन्होंने बताया कि जन सहयोग और जन सेवा के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा घर द्वार पर समस्याओं को निपटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनहितेशी कार्यों के प्रभावी रूप से क्रियांवयन व लोगों को लाभांवित करने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं।


इस अवसर पर एसडीएम नगरोटा बगवां मनीष शर्मा, बीडीओं केएल वर्मा, तहसीलदार शिखा राणा, सीडीपीओ संजय डोगरा, तहसील वेल्फेयर ऑफिसर सुभाष कुमार, डॉ धर्मपाल, डॉ अनिता शर्मा, डॉ अनुराग शर्मा, प्रवेश कुमार, रमेश कुमार,  सुभाष कुमार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply