बिलासपुर: पुलिस ने नशा माफिया के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत बिलासपुर जिले में दो अलग अलग जगहों पर 22.73 ग्राम चिट्टे के साथ 3 युवकों को किया गिरफ्तार। पहले मामले में तलाई पुलिस प्रभारी की अगुवाई में गश्त कर रही टीम ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका तो पुलिस ने इस दौरान युवकों से 15 ग्राम चिट्टा बरामद किया। वहीँ दुसरे मामले में पुलिस ने एक युवक से 7.73 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जोकि क्याण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी का रहने वाला है।
एसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि चिट्टे के आरोप में तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना शाहतलाई व थाना सदर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा तीनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।