धर्मशाला, 7 दिसंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) डॉ. निपुण जिंदल ने जिले के सभी निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. निपुण जिंदल ने बुधवार को जिले के सभी निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से मतगणना कार्य की तैयारियों के अंतिम स्वरूप पर जानकारी ली। केंद्रों पर मतगणना कर्मियों की तैनाती, चरण वार मतगणना शीट के चुनाव आयोग की साइट पर अपलोड करने के प्रबंधों, मतगणना केंद्रों के बाहर एकत्र लोगों के लिए चरणवार परिणामों के अनाउंसमेंट की व्यवस्था,  मतगणना केंद्र में वीडियोग्राफी एवं सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधों समेत सभी आवश्यक इंतजामों का ब्योरा लिया।

उन्होंने मतगणना केंद्रों में प्रवेश से पहले मतगणना कर्मियों समेत अन्यों के मोबाइल जमा कराने को विशेष काउंटर बनाने तथा वहां स्थापित मीडिया केंद्र पर पत्रकारों को उपलब्ध सेवाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों को यह सुनिश्चित बनाने को कहा कि मतों की गिनती की प्रक्रिया के संचालन में कोई जल्दबाजी न होने दें तथा पूरी गंभीरता व पारदर्शिता से मतगणना की पूरी प्रक्रिया को पूर्ण कराएं। इसके उपरांत, डॉ. निपुण जिंदल ने धर्मशाला के दाड़ी स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर, सहायक आयुक्त (प्रोबेशनर आइएएस) ओम कांत ठाकुर और नायब तहसीलदार निर्वाचन संजय कपूर भी उनके साथ रहे।

By admin

Leave a Reply

%d