उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज होटल पीटरहाॅफ में अग्रणी यूको बैंक के सौजन्य से ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में यूको बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, कैनरा बैंक, बैंक आफ बड़ोदा, बैंक आॅफ इंडिया, सैंट्रल बैंक आॅफ इंडिया, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ महराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसिज बैंक, इंडियन बैंक, यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 16 अक्तूबर, 2021 से 20 नवम्बर, 2021 तक सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों द्वारा विभिन्न शिविरों का आयोजन करते हुए जिला में कुल 374 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि हमें बैंकिंग औपचारिकताओं को और सरल करने की आवश्यकता है ताकि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही ग्राहक सेवाओं पर सभी बैंकों को ध्यान देने की आवश्यकता है।
उन्होंने विभिन्न बैंकों से उपस्थित अधिकारियों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत प्राप्त हुए मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही ग्राहकों को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करने को भी कहा।
उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिला में विभिन्न बैंकों की ओर से लगाए गए ग्राहक उन्मुखी एवं जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं जैसे बचत खाता खोलने, चालू खाता खोलने, कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, कार खरीदने हेतु ऋण, गृह ऋण, गोल्ड लोन, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम के तहत ऋण, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, प्राथमिक क्षेत्र ऋण, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ई-बैंकिंग, मोबाइल-बैंकिंग, एटीएम कार्ड, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना आदि की जानकारी प्रदान की गई है।
इस अवसर पर यूको बैंक शिमला उप महाप्रबंधक ने बताया कि जिला को अग्रणी बैंक यूको बैंक को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा शिमला की आम जनता के लिए बैंकिंग गतिविधियों मुहैया करवाने से संबंधित यह विशेष ग्राहक जन सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित करने का दायित्व प्रदान किया गया है।
उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान पात्र ग्राहकों को ऋण स्वीकृत पत्र भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर बैंकर समिति हिमाचल प्रदेश संयोजक व उप महाप्रबंधक एसएस नेगी, प्रभारी बैंकर समिति हिमाचल प्रदेश पीके शर्मा, जिला अग्रणी प्रबंधक शिमला एके सिंह, उप महाप्रबंधक पीएनबी सुशील खुराना, सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक रमेश कुमार, महाप्रबंधक आरबीआई शिमला केसी आंनद, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड डीके रैना, यूको आरसेटी निदेशक तानिया शर्मा व सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं जिला समन्वयक उपस्थित थे।