धर्मशाला 20 नवंबर: भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा आज यहां एक दिवसीय ऋण उन्मुखी एवं ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिरिक्त जिला उपायुक्त कांगड़ा राहुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सरदार सतविंन्द्र सिंह, रमेश डढबाल, भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबंधक श एल0एस चौहान, पंजाब नैशनल बैंक धर्मशाला के मण्डल प्रमुख अमरेन्द्र कुमार, मुख्य जिला आग्रणी बैंक प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल, जिला उधोग केन्द्र कांगडा के महाप्रबंधक राजेश कुमार, पी0एन0बी आर सेटी के निदेशक महेन्द्र शर्मा और विभिन्न बैंको के अधिकारियों एवं ग्राहक गणों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम मे जिला के विभिन्न बैंको ने अपने ग्राहकों को 75 करोड़ रूपयें के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम मे मुख्य जिला आग्रणी बैंक प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल ने उपस्थित ग्राहको को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न समाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंन्त्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना,जन धन योजना के बारे मे बताया । बैंक के डिजिटल प्रोडक्ट जैसे ए0टी0एम के प्रयोग एवं सावधानियों के बारें मे भी लोगो को बताया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त कांगड़ा राहुल कुमार ने
ने उपस्थित सभी बैंक अघिकारियों को छोटे ऋणों को अतिशीघ्र निपटानें के निदेश दिये।