शिमला, 09 नवंबर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि जिला में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार 10 नवम्बर, 2022 को सांय 5 बजे समाप्त हो जाएगा तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार लाउडस्पीकर का प्रयोग, गाड़ियों का प्रयोग, जो समर्थक प्रचार-प्रसार के लिए दूसरे राज्यों, विधानसभा क्षेत्रों से लाए गए हैं को विधानसभा क्षेत्र की सीमा को छोड़ना होगा। उन्होंने बताया कि यह कदम शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा उठाए गए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि यह आदेश राजनीतिक दलों के राज्य प्रभारी पर लागू नहीं होंगे।


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि ओपीनियन पोल व एग्जिट पोलों पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या अन्य किसी प्रचार-प्रसार माध्यम से 12 नवम्बर, 2022 को सांय 5.30 बजे तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि 10 नवम्बर, 2022 को सायं 5 बजे से 12 नवम्बर, 2022 को सांय 5 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा ड्राई डे घोषित किया गया है और प्रत्याशी अपने मतदान बूथ मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना करे, ताकि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हो सके।

By admin

Leave a Reply