हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्र 53-सोलन(अ.जा) तथा 54-कसौली (अ.जा) में आज सामान्य पर्यवेक्षक मिन्हाज आलम (आईएएस 1996) ने आज ई.वी.एम आरम्भ करने की प्रक्रिया, मतदान केन्द्रों तथा चुनाव सम्बन्धी पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्र देवठी, खरियाणा, शबातु, कक्कड़हट्टी, चमिया, कसौली का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि यह निरीक्षण चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए किया गया है।


इसके उपरांत, सामान्य पर्यवेक्षक मिन्हाज आलम ने नौणी में हो रहे चुनाव सम्बन्धी पूर्वाभ्यास तथा डाक मतपत्र की व्यवस्था भी देखी। उन्होंने निर्वाचन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्याें पर संतुष्टि जताई। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके सभी मतदाताओं से आग्रह किया वे 12 नवम्बर, 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव-2022 में अपने मत का अवश्य प्रयोग करें ताकि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित बनाया जा सके।

By admin

Leave a Reply