धर्मशाला, 18 नवम्बर- जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी, नरेश गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र निर्माण, विशेषकर युवा विकास व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा लड़के-लड़कियों व युवा स्वैच्छिक संस्थाओं, क्लबों तथा नोडल क्लबों को युवा विकास कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि युवा विकास कार्यों के तहत स्वास्थ्य, अनुसंधान व नवाचार, संस्कृति, मानवाधिकारों का प्रचार, कला एवं साहित्य, पर्यटन, पारम्परिक औषधियां/दवाएं, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा स्मार्ट लर्निंग इत्यादि में उत्कृष्ट कार्यों के लिए ‘राष्ट्रीय युवा सम्मान’ 2019-2020 के लिए 19 नवम्बर, 2021 तक वैबसाइट https://innovate.mygov.in/national-youth-award-2020/ तक.2020 पर लॉगइन करके individual/Organizations कैटेगरी में ऑनलाइन आवेदन करें। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।