अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चैहान की अध्यक्षता में आज यहां आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गठित जिला डिजिटल रिपोजिटरी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा जिले से संबंधित प्रमुख व्यक्तित्व, ऐतिहासिक घटना, जिले की परम्पराएं, कला रूप, जिले में संग्रहालय, किले, प्राकृतिक विरासत, पार्क, जंगल आदि विषय पर आधारित 500 शब्दों का लेख, छायाचित्र, वीडियो आदि तैयार कर अमृत महोत्सव पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि समिति द्वारा कार्यक्रम के तहत गतिविधियों की रिपोर्ट महीने में दो बार जमा की जाएगी।
बैठक में सहायक आयुक्त डाॅ. पूनम, क्षेत्रीय वन अधिकारी डाॅ. रिचा बांच्टा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पंकज गुप्ता, जिला पर्यटन विकास अधिकारी जीडी काल्टा, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी राकेश कुमार व जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा उपस्थित थे।