धर्मशाला, 17 नवम्बर- आरसेटी निदेशक महेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला द्वारा जिला कांगड़ा के बैजनाथ ब्लॉक के गांव सुंगल एवं धरेड़ की महिलाओं को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए खुम्ब उत्पादन, डेयरी फार्मिंग एवं केचुआ खाद बनाने का 10 दिन का निःशुल्क एवं अवासीय प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर संकाय सुमन प्रकाश व संकाय अतुल शर्मा भी उपस्थित रहे।
आरसेटी निदेशक महिन्द्र सिंह ने बताया कि दिसम्बर माह में संस्थान द्वारा 30-30 दिन का कम्प्यूटर टैली और कटिंग टेलरिंग तथा 13 दिन का खिलौने बनाने का निःशुल्क एवं अवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 25 से 30 युवक एवं युवतियों को दिया जाएगा, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष तक है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां पीएनबी, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा, नजदीक राजकीय महाविद्यालय ओडटोरियम, सिविल लाईन धर्मशाला में सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक महेन्द्र शर्मा से उनके दूरभाष नम्बर 94180-20861 या कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-227122 पर सम्पर्क किया जा सकता है।