एक अक्तूबर, 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ज़िला सोलन के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के लिए 16 अगस्त से 11 सितम्बर, 2022 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 27 व 28 अगस्त, 2022 तथा 03 व 04 सितम्बर, 2022 को विशेष अभियान दिवस (सभी मतदान केंद्रों पर) राजनीतिक दलों बूथ लेवल एजैण्टों सहित अपने दावे व आक्षेप दर्ज करवा सकते है।
कृतिका कुलहरी ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों को दावे व आक्षेपों का निपटरा 26 सितम्बर, 2022 तक करना होगा तथा 10 अक्तूबर, 2022 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए 01 जनवरी की अहर्ता तिथि निर्धारित की जाती थी। अब आयोग द्वारा 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्तूबर अहर्ता तिथि निर्धारित की गई। उन्होंने कहा कि 01 अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करने वाले लाभार्थी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है।
उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने का अभियान 01 अगस्त, 2022 से आरम्भ किया गया है तथा यह कार्यक्रम 31 मार्च, 2023 तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोग से प्राप्त अनुमोदन के उपरांत ज़िला में तीन नए मतदान केन्द्र 01 अर्की व 02 दून विधानसभा में स्वीकृत किए गए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि वेबसाईट http://ceohimachal.nic.in     पर कर सकता है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एन.वी.एस.पी), वोटर हेल्पलाइन ऐप (वी.एच.ए) के माध्यम से ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध है जिसके द्वारा फार्म भरे जा सकते है।
उन्होंने नए मतदाताओं से आग्रह किया कि अपने फोटोयुक्त मतदान पत्र बनाकर लोकतंत्र को मज़बूत करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकांत शर्मा, इंडियन नेशनल कांग्रेस के शिवदत्त ठाकुर, सी.पी.आई के अनूप पराशर, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह व अधीक्षक राजेश शर्मा उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply